Diwali 2020: Virat Kohli urges people not to burst crackers in Diwali greetings | वनइंडिया हिंदी

2020-11-14 28

Virat Kohli, the Indian cricket team skipper who is currently in Australia for the upcoming three match and three ODI series, has conveyed his Diwali wishes to millions of Indians on his Instagram handle. Speaking in the short video, Virat Kohli wishes everyone Happy Diwali and urged people to not burst crackers and take care of the environment.

देशभर में दीवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली प्रकाश का त्योहार है और इसे भारत में सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक माना जाता है. ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दीवाली के मौके पर अपने फैन्स को इसकी शुभकामनाएं दी है, कोहली ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो दीवाली को लेकर लोगों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. विराट ने वीडियो शेयर कर लोगों से पटाखें न फोड़ने की अपील भी की है।

#Diwali2020 #ViratKohli #TeamIndia